Bihar STET Online Form 2023 | BSEBSTET.Com Apply Now

Bihar State Eligibility Test 2023 | BSTET Online Form 2023

About Job : बिहार स्कूल इग्ज़ैमिनेशन बोर्ड (BSEB) ने BSTET Paper I ओर II Exam 2023 के लिये ऑनलाइन ऐप्लिकेशन फ़ॉर्म हेतु आवेदन आमंत्रित किए है। जो भी अभ्यर्थी इच्छुक है ओर योग्यता रखता है वो Bihar STET Online Form 2023 के नोटिफ़िकेशन के अनुसार अपना आवेदन निर्धारित समय सीमा में विभाग की वेब्सायट पर जमा करवा सकते है। BSEB Bihar State Eligibility Test BSET Notification 2023 के बारे में पड़ने के लिए नीचे दी गई जानकारी पढ़े ।

IMPORTANT DATES

  • Application Start Date: 09-08-2023
  • Application Last Date: 23-08-2023
  • Apply Fee End Day: 23-08-2023
  • Admit Card : Available Soon
  • Exam Date: update later

APPLICATION FEE

  • Single Paper:
  • Gen / OBC / EWS : Rs. 960/-
  • SC / ST / PH : Rs.760/-
  • Both Paper:
  • Gen / OBC / EWS : Rs. 1440/-
  • SC / ST / PH : Rs.1140/-
  • Pay the Exam Fee Through Online Mode (Debit Card, Credit Card, NetBanking).
Age Limit

Min Age : 21 Years
Max Age : 37 Years (Male)
Max Age : 40 Years (Female)
Age As on 01.08.2023
Age Relaxation as Per Rules.
Eligibility Details
Post NameEligibility
Paper I (Secondary)
  • Bachelor Degree in Related Subject with 50% Marks and B.ed Exam Passed OR
  • Master Degree in Related Subject And B.ed Exam Passed OR
  • Bachelor Degree / Master Degree with Minimum 45% Marks (As per NCTE Norms) with B.ed OR
  • 4 Years Course BA BEd / BSc BEd Exam Passed
  • More Information See in the Detailed Notification.
  • Paper II (Senior Secondary)
  • Master Degree in Related Subject with 50% Marks and B.Ed Exam / BA BEd / BSc BEd Passed OR
  • Master Degree with Minimum 45% Marks (As per NCTE Norms) with B.Ed OR
  • Master Degree with 55% Marks and 3 Year B.Ed MEd Course.
  • More Information See in the Detailed Notification.
  • Important Links

    Bihar STET Online Form 2023 आवेदन प्रकिर्या :

    1. वेब्सायट bsebstet.com पर आवेदन की प्रकिर्या तीन चरण में पूर्ण होगी – (i) पंजीकरण, (ii) भुगतान करना (iii) फ़ॉर्म भरना।
    2. पंजीकरण – प्रथम बार में “Register (New Candidate)” पर क्लिक करें। तत्पश्चात initial Registration का पेज खुलेगा। रेजिस्ट्रेशन पेज पर आवेदक अपनी सम्बंधित सूचनाएँ भरेंगे एवं submit बटन पर क्लिक करेंगे। Submit करने के पश्चात आवेदक को उसके पंजीक्रत मोबाइल पर SMS के माध्यम से एवं पंजीक्रत ई-मेल आई.डी. पर आवेदन संख्या (यूज़र आई.डी.) एवं पासवर्ड भेजा जाएगा, जिसका उपयोग कर भुगतान करने के लिए Login कर सकेंगे।
    3. परीक्षा शुल्क का भुगतान करना : Login करने के उपरांत Make Payment का Options खुल जाएगा। तत्पश्चात Select Payment Gateway में से किसी एक Payment Gateway को Select कर भुगतान करना सुनिश्चित करेंगे। परीक्षा शुल्क का भुगतान Debit Card / Credit Card / Net Banking / UPI के माध्यम से करने की अनुमति होगी। इसके अलावे अन्य कोई माध्यम से परीक्षा शुल्क का भुगतान स्वीकार नहीं होगा।
    4. फ़ॉर्म भरना : आवेदन के मोबाइल एवं ई-मेल पर उपलब्द कराये गये आवेदन संख्या एवं पासवर्ड के सहयोग से पोर्टल के मुख्य पेज पर Login करने पर आवेदन-पत्र का पेज खुलेगा। आवेदन प्रपत्र में कुछ बॉक्स पूर्व से भरे होंगे, जिसे आवेदक द्वारा रेजिस्ट्रेशन के समय भरा गया है। उस पेज पर अभ्यर्थी अपना व्यक्तिगत एवं शेक्षणीक विवरण भरेंगे।
    5. अपलोड रंगीन फ़ोटोग्राफ़ एवं हस्ताक्षर : अभ्यर्थी के फ़ोटोग्राफ़ का स्कैन किया हुआ साइज़ 20 kb से 50kb तक एवं आयाम 3.5cm x 4.5cm होना चाहिए एवं हस्ताक्षर का स्कैन किया हुआ साइज़ 10kb से 30kb तक होना चाहिए।
    6. रंगीन फ़ोटोग्राफ़ हाल (Recent) का होना चाहिये एवं फटोग्राफ का Background सफ़ेद अथवा हल्के रंग का होना चाहिए एवं कैमरा के सामने का खींचा हुआ होना चाहिये। फ़ोटोग्राफ़ में अभ्यर्थी की आँखें एवं चेहरा स्पषट रूप से दिखना चाहिए।
    7. फ़ोटो खिंचवाने के समय सिर पर टोपी या कोई कपड़ा तथा कला चश्मा स्वीकार्य नहीं है।

    Leave a Comment